खेत में खून से लथपथ मिला नवजात का शव, पेट में नाखून के निशान, इलाके में फैली सनसनी

Thursday, Dec 10, 2020-11:20 AM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले के गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र के पिड़पा गांव में एक नवजात शिशु संदिग्ध और घायल अवस्था में मिला है। इस हालात में नवजात के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय निवासियों में नवजात को लेकर तरह तरह की बातें हो रही है। पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी गई और नवजात को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

PunjabKesari

स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसा लगता है कि किसी ने इसको पत्थर मारकर मारा गया है। जिसके पेट में नाखून के निशान भी हैं। यह बच्चा खेत पर संदिग्ध और मृत अवस्था में पड़ा हुआ था जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने गढ़ीमलहरा पुलिस को सूचना दी।

PunjabKesari

जहां सूचना मिलते ही डायल 100 आई और नवजात को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। वहीं गढ़ीमलहरा पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है कि भ्रूण/नवजात किसका है और यहां तक कैसे पहुंचा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News