जिला कांग्रेस अध्यक्ष का दबंग रुप, काम करती नगर निगम JCB की निकाल ली चाबी, JCB मशीन पर चढ़कर रुकवाया काम
Friday, Oct 31, 2025-09:04 PM (IST)
(खंडवा): खंडवा में कांग्रेस नेत्री का क्रांति देखने को मिली है। कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष प्रतिभा रघुवंशी ने काम करती हुई JCB की चाबी निकाल ली। अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है जहां पर प्रतिभा रघुवंशी जेसीबी मशीन पर चढ़कर चालक के सामने ही चाबी निकालती दिखाई दे रही हैं।

दरअसल नगर निगम नवचड़ी धाम मेले की जगह पर दुकानें बना रहा था, इसी के विरोध में कांग्रेस की महिला शक्ति वहां पहुंच गई और जेसीबी को खड़ी करवाकर काम रुकवा दिया। कांग्रेस नेत्रियां जेसीबी चालक को कहती नजर आई कि तुम अपने सिर को फुटवाने वाला काम कर रहे हो। इसी बीच प्रतिभा रघुवंशी JCB पर चढ़ गई और चाबी निकाल ली ।

दरअसल ये मामला जिला कोर्ट में लंबित है लेकिन नगर निगम का सरकारी अमला दुकानों के निर्माण के लिये खुदाई करने पहुँच गया था। इसके बाद ही ये वाक्या सामने आय़ा।

