गुना में सकल हिंदू समाज ने किया धरना प्रदर्शन, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ निकाली रैली

Wednesday, Dec 04, 2024-11:53 AM (IST)

गुना। (मिसबाह नूर): बांग्लादेश में हिंदू समाज सहित तमाम अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सकल हिंदू समाज ने गुना के हनुमान चौराहे पर एकत्रित होकर विरोध-प्रदर्शन किया। इसके बाद रैली निकालकर भारत के महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया है, जिसमें भारत सरकार से पड़ोसी देश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की है। गुना में सकल हिंदू समाज के आव्हान पर मंगलवार की दोपहर लगभग 1 बजे हजारों की संख्या में लोग हनुमान चौराहे पर एकत्रित हुए। विरोध-प्रदर्शन के दौरान मंच से साध्वी राधा किशोरी सहित कई साधु-संत और हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने संबोधन दिया। 

सभी ने कड़े शब्दों में बांग्लादेशी की घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते निंदा की है। इसके बाद हनुमान चौराहे से एक विशाल रैली शुरु हुई जो विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां देश की राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन में केंद्र से हस्तक्षेप की मांग करते हुए बांग्लादेश में सामने आई 10 बड़ी घटनाओं का जिक्र किया गया है। रैली के माध्यम से हिंदू समाज ने भारत सरकार से कूटनीति के माध्यम से बांग्लादेश पर नकेल कसने की मांग की है। 

PunjabKesariइसके अलावा संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से भी जरूरी कार्रवाई का आव्हान किया है। प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित कई समाज के जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। विरोध-प्रदर्शन के दौरान हनुमान चौराहे पर भगवा ध्वज लहराकर हिंदू एकता का आव्हान किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News