पहली बार बोट देने के बाद कहलाएंगे ग्रीन वोटर्स

9/8/2018 11:21:22 AM

उज्जैन : चुनाव आयोग ने इस बार चुनाव को पर्यावरण से जोड़ने की पहल कर रहा है। इस बार विधानसभा चुनाव में पहली बार वोटिंग करने वाले वोटर्स पौधा रोपण करेंगे और ग्रीन वोटर्स कहलाएंगे। शुक्रवार को शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीडीसी) में आयोजित शिविर में स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी व जिला पंचायत सीईओ संदीप जेआर ने यह जानकारी छात्राओं व शिक्षकों को दी।
PunjabKesariछात्राओं को डमी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के जरिए मतदान की रिहर्सल भी कराई गई। वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रॉयल (वीवीपेट) मशीन के बारे में भी जानकारी दी गई। इससे यह पता चलेगा कि वोट किसे दिया गया है। हालांकि यह केवल 7 सेकंड तक ही देखा जा सकेगा।


 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News