पूर्व राज्यपाल ने बताया, सिंधिया झाबुआ क्यों नहीं गए?

10/22/2019 11:00:26 AM

भोपाल: पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरैशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान वीर सावरकर को जो वादा किया है वो चुनाव को प्रभावित करने वाला है। ये सब भाजपा ने जीत हासिल करने के लिए किया है। अजीज कुरैशी ने देश में चल रही आर्थिक मंदी का ठीकरा भी पीएम मोदी के सिर फोड़ा। इसी दौरान उन्होंने झाबुआ उपचुनाव के दौरान सिंधिया के प्रचार नहीं करने की वजह भी बताई।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Congress, Former Governor Aziz Qureshi, Maharashtra Assembly Elections, Jhabua by-election, Veer Savarkar, Bharat Ratna, Jyotiraditya Scindia
 
पूर्व राज्यपाल कुरैशी ने कहा कि ‘सिंधिया को पार्टी हाईकमान की ओर से महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया है। यही कारण रहा है कि वह झाबुआ में प्रचार के दौरान सक्रिय नहीं रहे। इस बात को तूल देना सही नहीं है’। इसके बाद कुरेशी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि वे काफी अच्छा काम कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News