स्पोर्ट बाइक पर युवती ने दिखाया डरावना स्टंट, पुलिस ने लिया संज्ञान!

Wednesday, Oct 22, 2025-12:25 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): शहर में इन दिनों एक युवती का स्पोर्ट्स बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाती दिखाई दे रही है। पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि वीडियो में युवती बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए हाथ छोड़कर स्टंट कर रही है। 

PunjabKesariइस मामले में वीडियो के आधार पर युवती के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की खतरनाक और गैरकानूनी रील बनाना अपराध की श्रेणी में आता है।

उन्होंने सभी युवाओं को चेतावनी दी है कि रील या वीडियो बनाते समय ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न करें, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News