दूधवाले को बाइक पर स्टंट करना पड़ा महंगा, 7 हजार का कटा चलान, देखें स्टंट का वीडियो
Thursday, Apr 13, 2023-12:35 PM (IST)

बिलासपुर: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग तरह तरह के हथकंडे अपनाते हैं और इसी चक्कर में कई बार ऐसी गल्तियां कर बैठते है जिसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। ऐसे में खतरनाक हादसे भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर में देखने को मिला जहां एक दूधवाले को बाइक पर स्टंट करना महंगा पड़ गया। वीडियो सामने आने पर कोर्ट ने उसे 7 हजार का जुर्माना लगाया है।
बिलासपुर पुलिस कृपया स्टंट बाइकर्स पर त्वरित कार्रवाई करें और जान बचाएं। @SPBilaspur @SantoshSinghIPS @CG_Police @TrafficBilaspur @BadriNarayanMe5 @bhupeshbaghel pic.twitter.com/K8ihEJgc7p
— Vikas Singh Thakur (@vikassinghthak3) April 9, 2023
ट्वीटर यूजर विकास सिंह ठाकुर ने एक वीडियो पोस्ट की। इसमें एक दूधवाले की बाइक पर एक युवक ने अपनी जान को खतरे में डालकर वीडियो बनाई है। विकास सिंह ने स्टंट करने वाले बाइकर्स पर कार्रवाई करने की अपील की। इस पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि बाइक मालिक का नाम अंकित यादव है। न्यायालय द्वारा वाहन चालक को अर्थदंड से दंडित किया गया है।