MP: विधायक जी पूरी तरह मिट्टी में लिपटे, तालाब में कूदे… लोग पूछ रहे: ‘ऐसा क्यों?

Monday, Oct 06, 2025-11:56 AM (IST)

शाजापुर: अक्सर नेता मंच पर भाषण देते हुए नजर आते हैं, लेकिन शाजापुर के कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने हाल ही में ऐसा किया कि देखने वाले दंग रह गए। विधायक जी ने पानखेड़ी तालाब पर प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से मिट्टी स्नान में हिस्सा लिया और खुद को मिट्टी से पूरी तरह लपेट लिया।

जो लोग वहां मौजूद थे, उनकी पहली प्रतिक्रिया बस एक ही सवाल थी: "इतना क्यों?"

वास्तव में यह आयोजन था प्राकृतिक चिकित्सा के अंतर्गत शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने के लिए। आयोजन में गायत्री परिवार और तैराक दल के सदस्य भी शामिल हुए। प्राकृतिक चिकित्सक महेश केवट ने बताया कि यह प्राचीन पद्धति शरीर को स्वस्थ रखने और रोगों से लड़ने की सबसे प्राकृतिक विधि है।

मिट्टी स्नान का महत्व

महेश केवट ने बताया, “हमारा शरीर पंचतत्वों – मिट्टी, जल, वायु, अग्नि और आकाश – से बना है। जब इनमें संतुलन बिगड़ता है, तो रोग आते हैं। मिट्टी स्नान से शरीर के सभी विषैले तत्व बाहर निकलते हैं और स्वास्थ्य बेहतर होता है

कैसे होता है मड बाथ

मिट्टी स्नान के लिए विशेष तैयारी की जाती है। जमीन के दो फीट नीचे की मिट्टी निकालकर चार-पांच दिन धूप में सुखाई जाती है। फिर इसे छानकर रेत और कंकर हटाए जाते हैं। स्नान के दिन मिट्टी में औषधीय जड़ी-बूटियां मिलाकर पूरे शरीर पर लगाया जाता है और धूप में सुखाया जाता है। इसके बाद तालाब में जाकर स्नान किया जाता है।

विधायक के विचार

विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने कहा,

“हमें प्रकृति से जुड़कर रहना चाहिए। एलोपैथिक दवाओं से बीमारी ठीक होती है, दूसरी बन जाती है। इसलिए आयुर्वेदिक और प्राकृतिक चिकित्सा अपनाना जरूरी है। मिट्टी स्नान लोगों को प्रकृति से जोड़ने और स्वस्थ समाज बनाने की प्रेरणा देता है।”

तालाब की सफाई के साथ हुए इस आयोजन ने लोगों को न सिर्फ स्वास्थ्य का संदेश दिया बल्कि यह भी दिखाया कि नेता भी लोगों की तरह, प्रकृति से जुड़कर स्वास्थ्य का ध्यान रख सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News