यूनियन बैंक के चपरासी ने खुद को बाबू बताकर किसान से ली 18 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

5/2/2023 3:14:28 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर में यूनियन बैंक चपरासी ने खुद को बाबू बताकर एक किसान से किसान क्रेडिट कार्ड में लोन स्वीकृत कराने के नाम पर 10 प्रतिशत रकम की रिश्वत मांगी। फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने बैंक चपरासी को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari

दरअसल, ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में आने वाले बड़ागांव खुरेरी स्थित यूनियन बैंक में हरीश गोड़िया चपरासी के पद पर पदस्थ है, लेकिन उसने खुद को बैंक का बाबू बताकर किसान जगदीश कुशवाहा से किसान क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 77 हजार का लोन दिलवाने के नाम पर 10 प्रतिशत रुपए की रिश्वत की मांग की। इसके बाद किसान जगदीश कुशवाह ने इसकी शिकायत ग्वालियर के लोकायुक्त पुलिस से की जिसके बाद फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी हरीश को रंगे हाथों पकड़ने की प्लानिंग की।

PunjabKesari

सोमवार देर शाम जब जगदीश कुशवाह बैंक पहुंचा और आरोपी हरीश को 18 हजार रुपए दिए वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों आरोपी हरीश को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। लोकायुक्त ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News