आतिशबाजी कर रहे लोगों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, हरिहर मिलन में आतिशबाजी से घर में आग लगी

11/7/2022 1:21:15 PM

उज्जैन(विशाल सिंह): कार्तिक शुक्ल की चतुर्दशी पर रविवार देर रात हरिहर का मिलन हुआ। इस दौरान सवारी देखने आए लोगों ने प्रतिबंध के बावजूद जमकर पटाखे और हिंगोट एक दूसरे पर छोड़े। आतिशबाजी से पटनी बाजार के घर में आग लग गई। इसके बाद यहां तैनात पुलिस एक्शन में आई आतिशबाजी करने वालों पर लाठी भांजी के दौरान करीब 100 लोगों को हिरासत में लिया गया। रात 11:00 बजे महाकाल मंदिर से सवारी लाव लश्कर के साथ भगवान महाकाल गोपाल मंदिर में हरिहर मिलन के लिए निकले कोरोना काल के 2 वर्ष बाद मिली छूट के बाद साल एक बार रात में निकलने वाली बाबा की सवारी में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। इस दौरान गुदरी चौराहे से लेकर गोपाल मंदिर तक कई लोग सड़क पर आतिशबाजी कर हिंगोट चला रहे थे जिसमें कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा कुछ लोग घायल होते होते बचे।

PunjabKesari

इस दौरान कलेक्टर आशीष सिंह, एडीएम संतोष टैगोर, एसपी सत्येंद्र शुक्ल, एडिशनल एसपी आकाश भूरिया, सीएसपी विनोद कुमार मीणा, टीआई मुनेंद्र गौतम समेत आला अधिकारियों ने लोगों को समझाया। इसके बाद भी कई लोग नहीं माने और पटाखे से पटनी बाजार स्थित एक घर में आग लग गई। आसपास के वासियों ने तत्काल पानी डालकर आग बुझा दी। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और आतिशबाजी कर रहे लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News