RSS-VHP को भगवान हनुमान पर जातिगत टिप्पणी करने वालों का तिरस्कार करना चाहिए - दिग्विजय

12/23/2018 5:38:22 PM

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इंदौर में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि, 'नई सरकार के कुछ दिनों के कार्यकाल में यह अंदाजा लगाया है कि पिछली सरकार ने प्रशासन के बीच दलाल तैयार कर दिए हैं। पहले कभी एसपी, कलेक्टर के तबादले के लिए पैसा धेला नहीं चलता था। उनके माध्यम से पैसा वसूल नहीं किया जाता था। उनको भीड़ इकट्ठी करने के लिए सरकारी तंत्र का उपयोग नहीं किया जाता था। लेकिन इस सरकार ने ऐसा किया। इसलिए इस प्रशासकीय तंत्र को सुधारने की आवश्यकता है।

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Indore Hindi News, Indore Hindi Samachar, Digvijaya Singh, Attack, BJP, Shivraj, MP News


इसके बाद दिग्गी राजा ने कहा कि,'हमारे वक्त सरकार के ऊपर 24 हजार करोड़ का लोन था लेकिन अब दो लाख करोड़ का कर्ज हो चुका है। प्रशासनिक महकमों से दलालों को निकालना बेहद जरूरी है और यह काम कमलनाथ बखूबी कर सकते हैं और वे एक अच्छे शासक के तौर पर उभर के सामने आएंगे।' 
 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Indore Hindi News, Indore Hindi Samachar, Digvijaya Singh, Attack, BJP, Shivraj, MP News



भगवान हनुमान की जाति बताने पर बीजेपी को घेरा

बजरंग बली की जाति-धर्म को लेकर की जा रही बयानबाजी पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, हिन्दू देवता पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य भाजपा नेताओं के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा अखाड़ा परिषद जैसे संगठनों को कोई भी संबंध नहीं रखना चाहिये और इन नेताओं का सार्वजनिक रूप से तिरस्कार किया जाना चाहिये। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि, 'भगवान हनुमान को लेकर अनर्गल बहस की शुरूआत उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजरंग बली को दलित कहकर की थी। इसके बाद अन्य बीजेपी नेताओं ने बजरंग बली को मुसलमान और जाट भी बता दिया।' 71 वर्षीय राज्यसभा सांसद ने कहा कि, हम हनुमान को भगवान शंकर का अवतार मानते हैं। लेकिन भाजपा नेता भगवान हनुमान को भी जाति-धर्म के मामले में घसीट रहे हैं। आखिर ये नेता किस धर्म का पालन कर रहे हैं ? उन्होंने मांग करते हुए कहा कि, योगी और अन्य भाजपा नेताओं को भगवान हनुमान पर अपने आपत्तिजनक बयानों के लिये माफी मांगनी चाहिये। इसके साथ ही, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद और अखाड़ा परिषद जैसे संगठनों को इन नेताओं का सार्वजनिक रूप से बहिष्कार व तिरस्कार करना चाहिये।


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Indore Hindi News, Indore Hindi Samachar, Digvijaya Singh, Attack, BJP, Shivraj, MP News


टाइगर जिंदा है पर कसा तंज

दिग्विजय ने मध्यप्रदेश के हालिया विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बहुर्चिचत बयान 'टाइगर जिंदा है' पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि, टाइगर के नाखून और दांत तो निकल चुके हैं। वैसे भी संकटग्रस्त प्रजाति के टाइगर के संरक्षण की जवाबदारी अब हमारी है।


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Indore Hindi News, Indore Hindi Samachar, Digvijaya Singh, Attack, BJP, Shivraj, MP News
 


किसानों की कर्जमाफी पर भी बोले

प्रदेश की नवगठित कांग्रेस सरकार की कर्जमाफी योजना के दायरे में कथित रूप से नहीं आने के कारण खंडवा जिले में आदिवासी तबके के 45 वर्षीय किसान ने आत्महत्या कर ली है। इस बारे में पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है। लेकिन हमने सूबे में किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा जून 2018 में की थी। उस अवधि में जितने भी किसान कर्जदार थे, उनके कर्ज माफ होंगे।


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Indore Hindi News, Indore Hindi Samachar, Digvijaya Singh, Attack, BJP, Shivraj, MP News



व्यापम मामले को सीबीआई दबाने की कोशिस कर रही है

दिग्विजय ने आरोप लगाते हुए कहा कि, व्यापमं घोटाले की जांच कर रही सीबीआई इस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। इन हालात में व्यापमं मामले को लेकर उठाये जाने वाले कदमों पर हम अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, 'आगामी लोकसभा चुनाव तय करेंगे कि देश महात्मा गांधी के दिखाये रास्ते पर चलेगा या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर के प्रर्दिशत पथ पर आगे बढ़ेगा।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News