स्कूल में सफाई कर्मचारी से पैर की मालिश करवाती दिखी प्रिंसिपल, Video वायरल
Sunday, Sep 15, 2024-06:31 PM (IST)
विदिशा (अमित रैकवार) : मध्य प्रदेश के विदिशा के एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की प्रिंसिपल सफाईकर्मी से अपने पैर दबाती नजर आ रही है। मामला लटेरी के शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक स्कूल का है। वायरल वीडियो में स्कूल की प्रिंसिपल खुशबू मंदोरिया प्रिंसिपल रूम में सौफे पर बैठकर सफाई कर्मी महिला से पैर दबवा रही है।
मामले में प्रिसिंपल खुशबू मंडोरिया ने कहा कि वह स्कूल के टॉयलेट में फिसलकर गिर गई थी और उनके पैर में मोच आ गई थी। इसलिए सफाईकर्मी महिला ने उसके पैर में बाम लगाई थी।
इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। वहीं लटेरी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह बघेल ने बताया है कि वीडियो सामने आया है, मामले में टीम गठित कर जांच कराई जा रही है।