पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार

Thursday, Dec 19, 2019-10:13 AM (IST)

रीवा(भपेंद्र सिंह): रीवा के सिटी कोतवाली थाने के पुलिसकर्मियों को चकमा देकर एक कैदी देर रात थाने से हथकड़ी समेत फरार हो गया। इस घटना के बाद पूरे थाने में हड़कंप मच गया। आरोपी युवक के कपड़े व हथकड़ी बाद में बीहर नदी स्थित एक टापू के ऊपर लावारिस हालत में पड़े मिले है। पुलिस उक्त संदेही की तलाश में जुटी हुई है।

PunjabKesari

PunjabKesari

सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में संदेही लच्छू विश्वकर्मा को पकड़ा था। जिसके बाद आरोपी युवक को पुलिसकर्मी लॉकअप से बाहर निकालकर पूछताछ कर रहे थे। कुछ देर तक पुलिस के सवालों का जवाब देने के बाद उसने शौचालय जाने की इच्छा जाहिर की जिस पर पुलिसकर्मी उसे शौचालय ले जाने लगे।

PunjabKesari

PunjabKesari
उसके हाथ में हथकड़ी बंधी थी। जैसे ही पुलिस का ध्यान दूसरी ओर हुआ तो वह हथकड़ी समेत थाने से भाग निकला। घटना के बाद थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। उन्होंने उक्त आरोपी का पीछा कर पकडने का प्रयास किया लेकिन युवक पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया। उसकी तलाश कर रही पुलिस को हथकड़ी व कपड़े एक टापू में मिले है। आरोपी की तलाश में पुलिस हर संभावित ठिकानों में दबिश दे रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News