बारिश ने किया श्री जटाशंकर धाम की पहाड़ियों का श्रृंगार, देखें video

Wednesday, Jul 29, 2020-04:20 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): बुंदेलखंड के केदारनाथ श्री जटाशंकर धाम छतरपुर में बुधवार सुबह जोरदार बारिश हुई। इस दौरान यहां की सुंदरता का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। लगभग 3 घंटे हुई बारिश ने झरनों के नजारे को चार चांद लगा दिए। 

PunjabKesari

छतरपुर जिले के बिजावर विधानसभा स्थित बुंदेलखंड के केदारनाथ श्री जटाशंकर धाम में बुधवार की सुबह जोरदार बारिश होने से चहुंओर पहाड़ों से होकर पानी ही पानी पहाड़ पर बने मंदिर परिसर में गिर रहा था। जिससे सभी का आना-जाना बंद हो गया था।

PunjabKesari

बारिश सुबह करीब 7 बजे से लगभग 10 बजे तक लगातार 3 घंटे तक हुई। बारिश से यहां के झरने आदि उफान पर रहे। सिद्ध बाबा की गुफा, गौमुख, सीढ़ियों, मंदिर, चौक पर इतनी तेजी से पानी आया कि लोगों का ठहरना मुश्किल हो गया।

PunjabKesari

वहीं बारिश से श्री जटाशंकर धाम की पहाड़ियों का प्राकृतिक श्रृंगार हो जाने से अद्भुत नजारा हो गया है। साथ ही प्राकृतिक झरने प्रकृति प्रेमी सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। आज की बारिश से समीप के मोना, सैया और श्री जटाशंकर धाम से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित घोघरा जलप्रपात का नजारा भी अद्भुत हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News