पकड़ा गया इंदौर हादसे का दूसरा आरोपी, चालक के खिलाफ दर्ज हो चुका है गैर इरादत हत्या का केस

Wednesday, Sep 17, 2025-02:45 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर हुए भीषण ट्रक हादसे ने शहर को दहला दिया है। इस दर्दनाक घटना में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है। जांच के बाद पुलिस ने शराबी ड्राइवर गुलशेर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। अब फरार चल रहे ट्रक के क्लीनर शंकर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपी धार जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।

पुलिस जांच में सामने आया कि ट्रक ड्राइवर गुलशेर ने हादसे के वक्त भारी मात्रा में शराब पी रखी थी। प्रारंभिक मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि उसके खून में अल्कोहल का स्तर सामान्य से कई गुना अधिक था। नशे की हालत में तेज रफ्तार से ट्रक चलाते हुए उसने कई वाहनों और राहगीरों को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

हादसे के बाद से फरार चल रहे ट्रक के क्लीनर शंकर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, गुलशेर के खिलाफ पहले से भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है ताकि मामले को मजबूत किया जा सके।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही चार्जशीट अदालत में पेश की जाएगी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। नागरिकों ने मांग की है कि शहर में भारी वाहनों की निगरानी बढ़ाई जाए और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News