कहानी फिल्मी...कांड असली, 1.25 करोड़ लेकर बस में बैठे मुनीम की पहले बदमाशों ने की रेकी, ढाबे पर बस रुकी तो उड़ाया बैग

Monday, Oct 27, 2025-04:39 PM (IST)

देवास (एहतेशाम कुरैशी): कहानी थोड़ी फिल्मी है, लेकिन घटना असल है। दरअसल छतरपुर के सराफा कारोबारी आशीष गुप्ता का मुनीम नितेश कुमार सेन रुपये लेकर बस में बैठा था। मुनीम सोना चांदी की खरीदी के लिए बड़ी रकम करीब 1.25 करोड़ लेकर बस में लेकर इंदौर जा रहा था। बदमाशों की उस पर नजर दी लेकिन वो वारदात से अंजान था।

जैसे ही देवास के सोनकच्छ में एक ढाबे पर बस रुकी और मुनीम बस से फ्रेश होने के लिए नीचे उतरा, बदमाशों ने रूपयों से भरा बैग उड़ा लिया। बदमाशों ने करीब 1.25 करोड़ रुपयों पर हाथ साफ कर लिए थे। चोरी का ये बड़ा मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने मामले में मुस्तैदी दिखाते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

PunjabKesari

आरोपी धार जिले का रहने वाला है। अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया गया था।  दूसरे आरोपियों तलाश में पुलिस काम कर रही है। बदमाश के पास से चोरी किया गया 1 करोड़ 25 लाख रुपया भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने बस में लगे CCTV कैमरे और दूसरी जगहों पर लगे कैमरों की मदद से बदमाश तक पहुंचने में सफलता पाई है। लिहाजा इसे पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News