धड़ल्ले से बिक रहे तंबाकू उत्पाद, बच्चे हो रहे हैं शिकार

7/21/2018 12:30:02 PM

इंदौर : शहर में गुटखा पाउच खाने और सिगरेट पीने वाला व्यक्ति रोजाना 23 रुपए खर्च कर रहा है। वहीं दुकानदार रोजाना करीब 2300 रुपए के तंबाकू उत्पाद बेच रहे हैं। चाय-कॉफी से लेकर किराना दुकानों तक पर इन्हें बेचा जा रहा है। शहर में 25 हजार दुकानदार रोजाना लगभग 5.5 करोड़ रुपए के तंबाकू उत्पाद बेच देते हैं। इस पर कार्रवाई सबसे जरूरी है। मध्यप्रदेश वालेंट्री हेल्थ एसोसिएशन एमपी चेप्टर के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मुकेश सिन्हा ने यह बात कही। वे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में को 'सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 पर शहर के अधिकारियों की क्षमता निर्माण' कार्यशाला में संबोधित कर रहे थे।

PunjabKesari

बच्चों को बनाया जा रहा निशाना 
सिन्हा ने बताया कि शहर में छोटे बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है। तंबाकू उत्पाद बेचने वाली कंपनियां व इनके एजेंट स्कूल वैन, ऑटो, कोचिंग संस्थान, स्कूल परिसर पहुंचकर सौंफ-सुपारी के साथ तंबाकू उत्पादों के सैंपल तक शिक्षकों व बच्चों को बांट रहे हैं। ऐसे लोग आने वाली पीढ़ी को खोखला करने की तैयारी में हैं। कॉटपा एक्ट के तहत इन पर कार्रवाई आवश्यक है। किसी बच्चे को उत्पाद बेचते पाए जाने पर 700 रुपए जुर्माना व 7 साल तक की सजा का प्रावधान है। प्रदेश सहित जिले में बच्चों को इस लत से बचाना आवश्यक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News