तहसीलदार द्वारा किसान को पैर से मारने के वीडियो की कलेक्टर ने कराई जांच, सच्चाई जान रह जाओंगे हैरान
Saturday, Oct 12, 2024-11:29 AM (IST)
सिंगरौली (अंबुज तिवारी) : मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से तहसीलदार द्वारा एक किसान को पैर से मारने का वीडियो एक दिन पहले सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में यह बताया गया कि नायब तहसीलदार ने सीमांकन के दौरान एक किसान को पैर से मारा। मामले की जानकारी लगते ही जिले के कलेक्टर आईएएस चंद्रशेखर शुक्ला ने तत्काल संज्ञान में लिया और एसडीएम से इस पूरे मामले की जांच कराई तो सच कुछ और ही सामने आया है।
दरअसल पूरा मामला सिंगरौली जिले की माड़ा तहसील क्षेत्र का है। यहां तहसीलदार छत्रपाल सिंह राजस्व अमले के साथ रोवर मशीन से शासकीय भूमि का सीमांकन करने पहुंचे थे। सीमांकन के दौरान अन्य किसान वहां मौजूद थे जो विवाद करने लगे। इसी दौरान एक किसान जमीन पर बैठ गया और तहसीलदार के पैर पकड़ कर अपनी ओर खींचने लगा। जिसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बनाया और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।