हाथ में जहर लेकर आत्महत्या की परमिशन लेने कलेक्टर के पास पहुंचे बाप-बेटी, मच गया हड़ंकप, जानिए पूरा मामला
Tuesday, Dec 10, 2024-06:44 PM (IST)
गुना (मिस्बाह नूर) : गुना में मंगलवार को जारी जनसुनवाई के दौरान एक परिवार आत्महत्या की अनुमति मांगने हाथ में सल्फास और तख्तियां लेकर पहुंच गया। इस दृश्य को देखकर जनसुनवाई में मौजूद अधिकारी और बाहर आवेदन देने आए लोग भी हक्के-बक्के रह गए। पूछताछ करने पर पता चला कि आत्महत्या की अनुमति मांग रहा परिवार आरोन थाना क्षेत्र के ग्राम तमेड़ी का रहने वाला है और वह जमीनी विवाद से परेशान है।
परिवार सहित आए आवेदक गुमान सिंह बंजारा ने बताया कि उसकी जमीन पर गांव के ही लोगों ने जबरिया कब्जा कर लिया है। जमीन पर अवैध कब्जा कराने में पटवारी और पुलिसकर्मियों की भूमिका भी बताई जा रही है। शिकायत में बताया गया कि आरोपियों ने हाल ही में आवेदक की बेटी नन्नीबाई को जाने से मारने का प्रयास किया है।
पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से कहा है कि उनकी जमीन उन्हें वापस दिलाई जाए या फिर आत्महत्या करने की अनुमति दी जाए। बताया जा रहा है कि कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदार और पटवारी को तुरंत मौके पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।