चलती बस के निकल गए चक्के, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Wednesday, Sep 25, 2019-08:00 PM (IST)

दमोह(इम्तियाज चिश्ती): प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। ताजा मामला दमोह का है। जहां जबलपुर से दमोह आ रही बस जोकि सवारियों से भरी थी जिसके टायर खुलने से बड़ा हादसा हो गया। लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में जान माल को कोई नुकसान नही हुआ। जबकि बस के एक तरफ के टायर दूर खेत में जाकर गिरे।

PunjabKesari

दरसअल जबलपुर से दमोह लोट रही बुंदेलखंड बस एमपी16 पी 1171 तेन्दूखेड़ा के आगे पांजी गांव के पास पहुंची। अचानक यात्रियों से भरी बस की ड्राइवर साइड के दोनों टायर खुल गए। लेकिन गनीमत रही की जान माल का कोई भी नुकसान नही हुआ। एक बड़ा हादसा टल गया। लेकिन हादसे के वक्त बस का 1 टायर खुलकर एक दोपहिया वाहन चालक को घायल करता हुआ दूर खेतों में जा गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News