MP में चोर ने चोरी कर दीवार पर लिखा – मैं चोर… सबको राम-राम, 2028 में मिलेंगे!
Saturday, Sep 27, 2025-11:23 AM (IST)

देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में रात का सन्नाटा भेदते हुए किसी चालाक चोर ने सामुदायिक कल्याण केंद्र के हॉस्टल में सेंध लगाकर टीवी, गैस सिलेंडर, मोबाइल और पीतल के बर्तन सहित कई सामान उड़ा लिए। सुबह जब छात्र और स्टाफ जागे तो चोरी का पता चला और हॉस्टल में अफरातफरी मच गई।
दिलचस्प बात यह रही कि चोर ने सिर्फ सामान ही नहीं लिया — उसने हॉस्टल की दीवार पर भी एक संदेश छोड़ दिया जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। दीवार पर लिखे शब्द थे: “मैं चोर, सबको राम-राम, 2028 में फिर मिलूंगा।” यह रहस्यमयी नोट सोशल मीडिया पर भी तेज़ी से फैल रहा है और लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं।
हॉस्टल अधीक्षक दशरथ मुकाती ने बताया कि घटना की सुबह ही वे उदयनगर थाने पहुंचे और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस फिलहाल सबूत जुटा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। स्थानीय लोग भी हैरान हैं — किसी को चोर की हिम्मत पर आश्चर्य, तो किसी को दीवार पर लिखे संदेश की पंक्तियों पर सवाल है।
इस घटना ने यह बात स्पष्ट कर दी है कि सुरक्षा के क्लासिक इंतजामों की कमी कितनी कीमत चुकाती है। प्रशासन और हॉस्टल प्रबंधन से अब उम्मीद की जा रही है कि वे सुरक्षा बढ़ाएंगे और भविष्य में ऐसी वारदातों से छात्रों की संपत्ति सुरक्षित रहेगी।