फिल्मी स्टाइल में दीवार फांदकर पहुंचे अधिकारी! करोड़ों की टैक्स चोरी का भंडाफोड़, गुटखा कारोबारी गिरफ्तार
Wednesday, Sep 24, 2025-05:45 PM (IST)

रायपुर : छत्तीसगढ़ वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग ने टैक्स चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए दुर्ग जिले के एक गुटखा कारोबारी गुरमुख जुमनानी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पिछले कई वर्षों से गुटखा कारोबार के जरिए करोड़ों रुपये से अधिक की कर चोरी की है जिसमें 100 करोड़ से अधिक की कर चोरी के खुलासा होने की उम्मीद है। जीएसटी टीम ने हाल ही में दुर्ग के गनियारी स्थित एक गुटखा फैक्ट्री पर गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी थी।
जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में काम कराने का तरीका भी बेहद गुप्त था। मध्यप्रदेश से बुलाए गए कर्मचारी रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक काम करते थे। लेकिन विभागीय टीम ने भी बड़े शातिर तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया। मंगलवार रात को हुई इस छापेमारी के दौरान किसी को भनक न लगे, इसके लिए विभागीय टीम ने फैक्ट्री तक पहुंचने से आधा किलोमीटर पहले ही वाहनों की हेडलाइट बंद कर दी थी। रात करीब तीन बजे अधिकारी सात फुट ऊंची दीवार फांदकर भीतर पहुंचे, जिसके बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि आरोपी कारोबारी पुलिस और खाद्य विभाग की मिलीभगत से लंबे समय से गुटखा निर्माण कर रहा था। फिलहाल कारोबारी को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ की जा रही है। जांच में कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।