खराब नमकीन लौटाने गया था ग्राहक, दुकानदार ने गुस्से में दांत से काट दी अंगुली
Thursday, Jul 17, 2025-01:18 PM (IST)

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में खराब नमकीन को लेकर विवाद हो गया, ग्राहक खराब नमकीन बदलने के लिए दुकान पर गया था ,घटना खनियाधाना कस्बे की है। दुकानदार ने ग्राहक की अंगुली दांत से काट दी, इसके बाद युवक घायल हो गया और मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, फरियादी भगवान सिंह ने बताया कि उसके बच्चे खनियाधाना में किराए पर रहकर पढ़ाई करते हैं। मंगलवार की शाम को बच्चों ने विकास जैन की दुकान से नमकीन खरीदा था जो खराब था जब भगवान सिंह खराब नमकीन लेकर दुकानदार के पास पहुंचा तो बहस शुरू हो गई।
विकास जैन ने गुस्से में भगवान सिंह की अंगुली दांत से काट ली। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घायल को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी।