धनतेरस का लाभ लेंगे ये दिग्गज, भरेंगे नामांकन

Monday, Nov 05, 2018-10:54 AM (IST)

भोपाल: टिकट का आवंटन होते ही बीजेपी-कांग्रेस के तमाम दिग्गज आज अपना नामांकन पत्र दाख़िल कर रहे हैं। धनतेरस को शुभ दिन और शुभ मुहूर्त मानकर ये लोग विधानसभा चुनाव के मैदान में आज से उतर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सहित तमाम नेता आज नामांकन दाखिल कर रहे हैं सीएम शिवराज सिंह फिर से बुदनी से प्रत्याशी हैं। जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान सबसे पहले अपने पैतृक गांव जैतपुर जाएंगे। वहां पूजा अर्चना करने के बाद नामांकन दाखिल करने बुदनी पहुंचेंगे। वो दोपहर 12.30 बजे बुदनी पहुंचेंगे। उससे पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे फिर 2 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे।


PunjabKesari

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी आज अपना नामांकन दाख़िल कर रहे हैं। वो चुरहट से प्रत्याशी हैं। उनके अलावा राघोगढ़ से दिग्विजय सिंह के बेटे राज्यवर्धन सिंह और चाचौड़ा से उनके भाई लक्ष्मण सिंह भी अपना पर्चा भरेंगे। बीजेपी में तो मास स्केल पर नेता आज अपना पर्चा दाख़िल कर रहे हैं।

ग्वालियर सीट से बीजेपी प्रत्याशी जयभान सिंह पवैया सुबह, ग्वालियर दक्षिण से नारायण सिंह कुशवाहा दोपहर 12 बजे और ग्वालियर ग्रामीण से बीजेपी विधायक भारत सिंह कुशवाह नामांकन दाखिल करेंगे। रोत्तम मिश्रा अपने परंपरागत क्षेत्र दतिया से इस बार फिर चुनाव मैदान में हैं। वो भी अपना नॉमिनेशन आज फाइल करेंगे।शिवराज सरकार में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी से और जयंत मलैया दमोह में नामांकन पत्र भरेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News