फेसबुक पर मां का फोटो पोस्ट करते ही पकड़ाया चोर...जानिए पूरा मामला

Tuesday, May 31, 2022-04:51 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में पिछले दिनों संजय नामक युवक का मोबाइल चोरी हो गया था जिसको लेकर फरियादी ने थाने पर चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने टेक्निकल आधार पर जफर उर्फ शादाब को गिरफ्तार किया गया है।

PunjabKesari

इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में रहने वाले संजय नामक युवक का मोबाइल पिछले दिनों चोरी होने की शिकायत के आधार पर पुलिस लगातार मोबाइल चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस विभिन्न तरह से जांच में जुटी हुई थी कि तभी पुलिस ने टेक्निकल साक्षय के आधार पर पुलिस ने जफर उर्फ शादाब निवासी दीपमाला ढाबा के पास में रहने वाले युवक के पास से चोरी हुए मोबाइल जब्त किया है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि मोबाइल फोन चोरी करने के बाद आरोपी ने अपनी ही मां का फोटो फेसबुक पर डाल दिया था और उसी आधार पर वो पुलिस की गिरफ्त में आ गया फिलहाल पुलिस अन्य चोरी के मामले में भी पकड़ाए युवक से पूछताछ में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News