VIDEO: सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा यह वीडियो वायरल

Tuesday, Nov 20, 2018-12:45 PM (IST)

सिवनी: चुनावी माहौल चल रहा हैं जगह-जगह आम सभाए आयोजित हो रही है। फिल्मी सितारों से लेकर पार्टियों के शीर्ष नेता भी अपने विधानसभा प्रत्यशियों के लिए वोट मांग रहे है। मध्य्प्रदेश में महाकौशल अंचल राजनीति का केंद्र बना हुआ क्योंकि देश के दो बड़ी पार्टी के प्रमुख नेता इसी क्षेत्र से हैं। तभी तो अपने शुरुआती दौरे में ही राहुल ने अपनी पहले दिन की दूसरी सभा जिले में ली और जवाब में बीजेपी ने कमलनाथ के जन्मदिन के ही दिन प्रधानमंत्री मोदी की आम सभा आयोजित की और मोदी के मंच में सिवनी के प्रत्याशी दिनेश राय मुनमुन को शामिल किया लेकिन मंच में ऐसा क्या हुआ कि मोदी के भाषण के साथ  मुनमुन पर फोकस हुआ और उनकी किसी हरकत का वीडियो भी वायरल हो गया।

PunjabKesari

मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक नाम पुकारते जा रहे हैं और प्रत्याशी हाथ में कमल का फूल लेकर मंच पर चढ़कर उनके नज़दीक में लाईन से खड़े होते जा रहे हैं। इस वीडियो में दिनेश राय के द्वारा कमल के फूल को आड़ा पकड़ा गया दिखाया जा रहा है जबकि बाकी प्रत्याशी कमल के फूल को सीधे पकड़कर खड़े हुए हैं। कुछ देर के लिए दिनेश राय मुनमुन के द्वारा कमल के फूल को सीधा किया जाता है फिर तिरछा कर दिया जाता है बात यही खत्म नही हुई इस वीडियो में मंच पर प्रधानमंत्री के साथ लगभग दस प्रत्याशी हाथ में कमल का फूल लेकर खड़े हैं। इस वीडियो के अंतिम कुछ समय पहले दिनेश राय के द्वारा कमल का फूल पीछे किसी को दे दिया जाता है और फिर वे बिना फूल लिए हाथ बांधे खड़े दिख रहे हैं, जबकि शेष प्रत्याशी अंत तक हाथ में कमल लिए खड़े दिख रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News