शिवपुरी में खेलते समय तीन बच्चे पानी के गड्ढे में डूबे, हुई दर्दनाक मौत

Saturday, Sep 28, 2024-05:27 PM (IST)

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में कोलारस थाना क्षेत्र में आने वाले नवोदा गांव में बंजारा समाज के तीन बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है। सूचना के बाद परिजन बच्चों को लेकर तत्काल शिवपुरी के एक निजी अस्पताल में पहुंचे यहां पर डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद तीनों बच्चों के शवों को परिजन वापस गांव ले गए।

मौके पर कोलारस एसडीओपी विजय यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी पहुंच गए थे। परिजन बच्चों का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी नहीं हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवोदा की बंजारा बस्ती में रहने वाले बच्चे खेल रहे थे। तभी खेलते - खेलते 10 साल का नीरज 8 साल का संजय और 9 साल का रवि गहरे पानी के गड्ढे में गिर गए और डूब गए।

PunjabKesariमौके पर मौजूद बच्चों ने भाग कर ग्रामीणों को इस बात की सूचना दी, जिसके बाद तीनों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। परिजन बच्चों को तत्काल शिवपुरी लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News