दुर्ग में कट्टा लहराकर दहशत फैलाने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, देशी कट्टे के साथ बलेनो कार भी जब्त
Thursday, Oct 09, 2025-09:54 PM (IST)

दुर्ग(हेमंत पाल): दुर्ग जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो खुलेआम कट्टा दिखाकर राहगीरों को डराने-धमकाने का काम कर रहे थे। मामला थाना मोहन नगर क्षेत्र का है, जहाँ मुखबिर से सूचना मिली कि एक बलेनो कार में सवार कुछ युवक कट्टा जैसा हथियार लेकर धमधा रोड पर लोगों को डरा रहे हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना मोहन नगर की टीम तुरंत बताए स्थान पर पहुँची और पुलिस ने घेराबंदी कर कार में सवार लोगों को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी गोलमोल जवाब देने लगे, लेकिन पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये आरोपी लंबे समय से असामाजिक गतिविधियों में लिप्त थे। इनकी हरकतों से क्षेत्र में दहशत का माहौल था। समय रहते पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी वारदात टल गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने थाना मोहन नगर की टीम को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए सराहा है और कहा कि समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह के असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।