नीला ड्रम फिर सुर्खियों में...इस बार दहशत में महिलाएं और बच्चे

Tuesday, Oct 07, 2025-08:00 PM (IST)

सतना : मध्य प्रदेश के सतना जिले में नागौद और उचेहरा रेंज की सीमा पर बसे परसमनिया के देवगुना गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर के स्टोर रूम में 11 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। ग्रामीणों में दहशत फैल गई और यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई। जानकारी के मुताबिक, देवगुना गांव निवासी रामप्रकाश विश्वकर्मा के घर की महिलाएं रोजाना की तरह सफाई कर रही थीं। जब उन्होंने स्टोर रूम में रखा एक ड्रम हटाया, तो उसके पीछे कुंडली मारकर बैठा विशालकाय अजगर दिखाई दिया। अजगर को देखते ही महिलाओं की चीख निकल गई। देखते ही देखते परिवार के सदस्य और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, जिससे पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। अजगर हलचल से परेशान होकर रेंगते हुए लकड़ी के ढेर में छिप गया। स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी।

 

डेढ़ घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

सूचना मिलते ही नागौद रेंजर पूर्वी सिंह ने सर्पमित्र शंखधर तिवारी और फॉरेस्ट गार्ड अजय सिंह की टीम को मौके पर भेजा। सर्पमित्र शंखधर तिवारी ने मौके पर पहुंचकर सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने 11 फीट लंबे और भारी-भरकम अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। शंखधर तिवारी ने बताया कि अजगर बेहद ताकतवर था और इतना बड़ा था कि किसी छोटे जानवर जैसे बकरी या कुत्ते को आसानी से निगल सकता था। सौभाग्य से इस पूरी घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। अजगर को सुरक्षित पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम ने उसे जंगल में छोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News