तीन दोस्तों ने मिलकर युवक को उतार दिया मौत के घाट, मामूली झगड़े के बाद घटना को दिया अंजाम
Monday, Sep 09, 2024-09:45 AM (IST)
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आने वाले शाहपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की शनिवार को सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी, पुलिस ने इस मामले में खुलासा कर दिया है युवक के दोस्तों ने ही इस घटना को अंजाम दिया था और मामूली विवाद के बाद युवक की हत्या कर दी। पहले उन्होंने युवक को शराब पिलाई फिर उसका सिर पत्थर से कुचल दिया पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को पकड़ लिया है और एक की तलाश पुलिस अभी कर रही है।
शाहपुर पुलिस ने बताया है कि शनिवार को सूचना मिली थी कि सुरेश का शव खेत में पड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और जांच पड़ताल शुरू की गई, जानकारी जुटाने पर पता चला कि सुरेश को 6 सितंबर को राजेश और उसके दो दोस्तों के साथ गांव में देखा गया था।
यह भी बात सामने आई कि सुरेश का एक दिन पहले राजेश और उसके दोस्तों से विवाद हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की थी इसके बाद पुलिस ने राजेश के दोस्तों को पकड़ लिया और पूछताछ में दोनों ने स्वीकार कर लिया कि उन्होंने अपने दोस्त सुरेश की राजेश के साथ मिलकर हत्या की है।