रॉन्ग साइड से ढाबे पर खाना खाने जा रहे तीन दोस्त हुए हादसे का शिकार, 1 की मौत, 2 गंभीर घायल
Thursday, Nov 17, 2022-02:52 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर बाईपास पर रॉन्ग साइड से जा रहे बाइक सवार तीन युवक हादसे का शिकार हो गए घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वही अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
दरअसल मामला देर रात लसूडिया थाना क्षेत्र के ओमेक्स सिटी बायपास का है। जहां बाइक पर सवार तीन युवक हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि तीनों युवक रॉन्ग साइड से ढाबे पर खाना खाने जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई और अन्य 2 लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान गोविंद भूपेंद्र और बलराम के रूप में हुई है। तीनों ही जिला सनावद के रहने वाले हैं और इंदौर में एक निजी कंपनी में काम करते हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है। वहीं अन्य दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के लिए 108 से एमवाय अस्पताल भिजवा दिया पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है।