खरगोन में दर्दनाक हादसा, चोरल नदी में डूबने से तीन बालिकाओं की हुई मौत

Wednesday, Oct 02, 2024-05:53 PM (IST)

खरगोन। (वाजिद खान): मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बलवाड़ा के पास ग्राम करोदिया में दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 3 बालिकाओं की नदी में डूबने से मौत हो गई है। दरअसल  बुधवार को ग्राम करोदिया की चार बालिकाएं संझा विसर्जन के लिए कुंडिया की चोरल नदी में गईं थीं। अचानक तीन बालिकाएं नदी में डूबने लगी साथ आई चौथी बच्ची ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बालिकाओं को नदी से निकाला और बलवाड़ा के प्रथमिक स्वस्थ केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया। मृतक बालिकाओं में दो सगी बहनें मीनाक्षी पिता मनोज, उम्र 12 वर्ष अंशिका पिता मनोज 10 वर्ष और कृष्णा पिता विनोद हैं। परिजनों ने चर्चा के दौरान बताया की चारों बालिकाएं संझा माता विसर्जन करने चोरल नदी पर गई थी। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी अर्चना रावत टीआई अनिल बामनिया अस्पताल पहुंच गए थे। तीनों बालिकाओं के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए हैं, पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News