इंदौर में पुराने विवाद के चलते तीन आरोपियों ने मिलकर एक युवक को उतारा मौत के घाट, पुलिस जांच में जुटी

Sunday, Nov 19, 2023-03:22 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी):  जिले के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है, वहीं इस हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का होना बताया जा रहा है। दरअसल, पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है, जहां मंडी में एक दुकान पर काम करने वाले युवक चीकू और उसके साथी प्रेमसिंह का कुछ दिनों पहले तीन युवक तिलक, करण और शंकर से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।

 

जिसके चलते तीनों युवक चीकू को पड़कर कहीं ले गए थे, जिसके बाद चीकू के साथी प्रेम सिंह के द्वारा थाने में इस बात की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिस पर से जब पुलिस ने आरोपी तिलक को पड़कर चीकू के संबंध में पूछताछ की, तो आरोपी द्वारा बताया गया कि उसने और उसके दोनों साथी करण और शंकर ने मिलकर मंडी के पीछे स्थित झाड़ियां में उसके साथ मारपीट की और उसे धक्का देकर कुएं में गिरा दिया, जहां उसकी मौत हो गई है, जिसमें आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चीकू की लाश को बरामद किया है, साथ ही तीनों ही आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News