शिप्रा नदी से गाड़ी और कांस्टेबल आरती की बॉडी निकलती देख TI और सीएसपी भावुक ! महिला अधिकारी भी आंसूं पोंछती आई नजर!

Tuesday, Sep 09, 2025-09:33 PM (IST)

उज्जैन (विशाल ठाकुर): उज्जैन की शिप्रा नदी से महिला आरक्षक आरती पाल का शव 68 घंटे की लंबी तलाश के बाद मंगलवार को बरामद हो हुआ। कार नदी में डूबी हुई हालत में पुल से करीब 70 मीटर दूर मिली। यह वही कार थी जिसमें आरती पाल थाना प्रभारी  और सब इंस्पेक्टर  के साथ सवार थीं। वहीं TI और SI के शव पहले ही मिल चुके थे लेकिन आरती पाल के शव को चार दिनों से खोजा जा रहा था।

गाड़ी को लोकल गोताखोर मोहम्मद इरफान और जुम्मा ने खोजा। उन्होंने बताया कि वह चार दिन से लगातार सर्चिंग कर रहे थे और मंगलवार को उन्होंने TI से 15 मिनट का समय लेकर अपने अंदाज से कार की लोकेशन सर्च की। उसी जगह से कार और आरती पाल का शव बरामद हुआ।

आंसू नहीं रोक पाए पुलिस अधिकारी

 

PunjabKesari

वहीं कार के साथ आरती का शव देखकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी और सीएसपी भावुक हो उठे। वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी भी गम में डूब गईं । वे आंखों से आंसू पोंछते नजर आई। नजारे को देखकर माहौल गमगीन हो गया । वहीं एसपी प्रदीप शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी  जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि जितने भी आरक्षक आरती को लाभ मिलने वाले हैं वो परिवार को जल्द ही दिए जाएंगे। लिहाजा पुलिस इस हादसे के कारणों की गहनता से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News