TI का ऑडियो वायरल, शिकायत सुनने की बजाय फरियादी से की गाली गलौच

7/29/2020 5:58:22 PM

कटनी (संजीव वर्मा): कटनी के ढीमरखेड़ा थाना के टीआई एनके पांडेय का सनसनीखेज ऑडियो सोशल मीडिया में तेजी से वारयल हो रहा है। इस ऑडियो में साफ जाहिर हो रहा है कि टीआई फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए उसे धमका रहा है। दरअसल यह पूरा मामला यह है कि कटनी के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र का, जहां सगोना गांव में गुप्ता परिवार के फार्म हाउस में काम करने वाले कर्मचारियों श्रीकांत बड़गैया व प्रभात पांडे के साथ आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मारपीट की। इतना ही नहीं फसल नष्ट करने के साथ ही उन्होंने खेत में बनी झोपड़ी आदि में आग लगाते हुए लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया। पीड़ितों ने जब न्याय के लिए ढीमरखेड़ा पुलिस का दरवाजा खटखटाया तो उल्टे उन्हें हरिजन एक्ट में कार्रवाई होने की धमकी देकर वापस भेज दिया गया। जिस मामले के चलते फॉर्म हाउस संचालित सुनीता गुप्ता के कर्मचारी प्रभात पांडे ने ढीमरखेड़ा टीआई से फोन पर बात की थी जिसका ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वारयल हो रहा है।


ढीमरखेड़ा टीआई एन के पांडे साफ धमकी दे रहे हैं कि इतने मामले लगा दिए जाएंगे कि सरकार निपट जाएगी। वे कह रहे हैं कि पूरे हरिजन आदिवासी आए थे। आदिवासियों की सुनवाई पहले होगी। उपचुनाव हैं अभी बात समझ जाओ नहीं तो एक मिनट के अंदर निपट जाएगी सरकार, तुम हमको अभी नहीं जानते। अगर गुप्ता में ताकत है तो आकर कब्जा कर लें, इतना पिटवाएंगे की वह भूल जाएगा। 500 आदमी आ गए थे डंडा-फरसा लेकर फर्जी खेती बाड़ी में, हमारे पास जमीन के पुराने रिकार्ड आ जाएं, वह जमीन गौठान और शासकीय है। गर्ग पटवारी, तहसीलदार और SDM ने मिलकर लाखों रुपए लेकर दूसरों के नाम पर पलटाकर दिल्ली वालों को दे दी। हमको न सिखाओ, प्रधानमंत्री के टच में है तो कोई दिक्कत नहीं, हम तो कहते हैं अमेरिका के राष्ट्रपति के टच में रहें। जानकारी के मुताबिक तिलमन गांव में संचालित सुनीता गुप्ता के फार्महाउस का काम देख रहे प्रभात पांडेय के बीच हुई बातचीत का यह ऑडियो है। हालांकि पंजाब केसरी इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News