उमरिया जिले में बाघ ने चरवाहा पर किया हमला, पनपथा कोर परिक्षेत्र की घटना

Saturday, Oct 26, 2024-11:20 PM (IST)

उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में आने वाले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पनपथा कोर परिक्षेत्र में एक बाघ ने चरवाहा पर हमला कर दिया जिससे चरवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीटीआर की टीम ने चरवाहा को मानपुर अस्पताल में भर्ती कराया है।

PunjabKesariशनिवार को पनपथा कोर परिक्षेत्र के बीट चांसूरा के कक्ष क्रमांक 445 के ग्राम कोठिया के राम मिलन यादव जंगल में मवेशी को चराने के लिए गया था। अचानक बाघ आ गया और उस पर हमला कर दिया, घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वन विभाग ने अस्पताल पहुंचकर घायल को सहयोग राशि दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News