सबसे वृद्ध बाघ मुन्ना की मौत से गमगीन हुआ कान्हा नेशनल पार्क, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

3/8/2021 7:10:04 PM

मंडला(अरविंद सोनी): विश्वभर में बाघों के लिए जाना जाने वाला कान्हा पार्क के वृद्ध बाघ मुन्ना की रविवार को मौत हो गई। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि बाघ मुन्ना ने दो मार्च से भोजन लेना बंद कर दिया था। उसके दोनों पैर भी लकवा ग्रस्त हो गए थे, जिससे मुन्ना को उठने और चलने में परेशानी होती थी। रविवार सुबह उसने वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में अंतिम सांस ली।

PunjabKesari

कान्हा पार्क की ख्याति में मुन्ना बाघ का अहम रोल रहा हैं। अपने डील डोल शरीर से जाने जाना वाला मुन्ना आज इस दुनिया मे नहीं हैं बस उसकी यादे संजोए हुए हैं पार्क के अंदर काम करने वाले जिप्सी गाइड और ड्राइवर। कान्हा पार्क से करीब एक वर्ष पहले मुन्ना वन विहार भोपाल ले जाया गया था लेकिन वहां करीब एक वर्ष बाद उसकी मौत से कान्हा के कर्मचारी काफी दुखी हैं। मुन्ना बाघ नेशनल पार्क में करीब 2002  में दिखा था और उसमें खास विशेषता यह थी कि उसके माथे पर cat  लिखा था जो की अमूमन किसी बाघ में नजर नहीं आता। वही वह काफी उम्र दराज था। उसकी उम्र करीब 19 वर्ष के करीब थी जो कि अन्य बाघों से ज्यादा थी। मुन्ना के नाम री खासियत यह थी कि कान्हा नेशनल पार्क में एक मुन्ना व्यक्ति जो कि लंगड़ा था उसी के नाम पर इस बाघ का नाम मुन्ना रखा गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News