MP अजब है...ठंड से बचने के लिए चलती बाइक पर जलती आग की अंगीठी लेकर निकला युवक, आग तापते वीडियो वायरल

Saturday, Jan 21, 2023-03:24 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): यह वीडियो देखकर आप भी कहेंगे वाक्य ही एमपी अजब है और गजब भी है। इसमें एक युवक ठंड से बचने के लिए चलती बाइक के पीछे आग रखकर तापता नजर आ रहा है। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि ट्रैफिक नियम तोड़ने पर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है।

PunjabKesari

वायरल हो रहा यह वीडियो देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का है...अब तक आपने ठंड से बचाव के अलग-अलग तरीके देखे होंगे लेकिन इंदौर के युवाओं ने चलती बाइक पर ठंड से बचने का जो नायब तरीका निकाला है उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। वीडियो में एक युवक बाइक चला रहा है तो दूसरा बाइक के पीछे भट्टी रखकर आग ताप रहा है। भट्टी में आग जल रही है और आग की लपटें निकल रही है। जी हां आपने सही सुना...चलती बाइक पर भट्टी और लकड़ी से निकलती आग की लपटें.. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो होने के बाद युवक कानून से घिरता नजर आ रहा है। क्योंकि ट्रैफिक एडिशनल डीसीपी ने कहा है बाइक सवार युवकों के खिलाफ यातायात नियम उलंघन के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं बाइक सवार युवकों का कहना है ठंड बहुत ज्यादा थी जरूरी काम से बाहर निकले थे। इसलिए ठंड से बचने के लिए यह तरीका निकाला। हम स्टूडेंट है।

वही ट्रैफिक पुलिस अधिकारी का कहना है सोशल मीडिया पर इस प्रकार के वीडियो डालने के लिए युवक ऐसे वीडियो बनाते हैं और सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए नियमों का उल्लंघन करते हैं। चलती बाइक पर आग की भट्टी रखकर घूमना नियम विरुद्ध है, बाइक में पेट्रोल रहता है। आगजनी की घटना हो सकती थी। बाइक सवार अपने साथ साथ दूसरे की जान भी जोखिम में डालकर स्टंट कर रहे थे। इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ताकि दोबारा कोई और इस प्रकार के नियमों की धज्जियां ने उड़ाए। बाइक में आग ताप रहे युवक का नाम रोहित वर्मा है जो इंदौर के न्यू गौरी नगर के रहने वाले हैं और निजी कॉलेज में फर्स्ट ईयर के छात्र हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News