ग्वालियर में मिठाई की दुकान में हो रहा टॉयलेट के पानी का इस्तेमाल, SDM ने किया खुलासा

Tuesday, Aug 13, 2019-03:55 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर यदि आपको पता चला कि जो मिठाई आप बड़े चाव से खा रहे हैं उसमें टॉयलेट का पानी इस्तेमाल गया है तो नि:संदेह आपको बड़ा झटका लगेगा। जी हां आपको बता दे कि हम बात कर रहे हैं ग्वालियर जिले के कटोराताल की मशहूर मिष्ठान भंडार की। इस बात का खुलासा ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देश पर SDM पुष्पा पुषाम ने किया जब उन्होंने खुद इस फैमस मिष्ठान भंडार में चेकिंग की तो यह बेचैन करने वाली हकीकत सामने आई। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, शहर की मशहूर मिष्ठान भंडार एसडीएम पुष्पा पुषाम ने औचक निरीक्षण किया तो यह हैरान करने वाला जानकारी सामने आई। एसडीएम की टीम जब इसके कारखाने में पहुंची तो देखकर सभी दंग रह गए। नीचे से टूटे दरवाजे के शौचालय से सटकर मिठाईयां तैयार हो रही थी। मिठाइयों को बनने के लिए इस्तेमाल होने वाला पानी भी इसी गंदे शौचालय से सप्लाई हो रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News