इंदौर में किन्नर से रेप! ब्लैकमेल करके बनाया शिकार, दो फर्जी पत्रकारों पर केस दर्ज
Wednesday, Oct 15, 2025-06:35 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के पढ़रीनाथ थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां खुद को पत्रकार बताने वाले दो युवकों ने एक किन्नर के साथ धोखाधड़ी और दुष्कर्म किया। पीड़ित किन्नर ने थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। शिकायत के अनुसार, कुछ दिनों पहले शहर के दो किन्नर गुटों के बीच विवाद हुआ था। इसी विवाद का फायदा उठाते हुए आरोपी पंकज और उसका साथी अक्षय कुमायु पीड़ित के पास पहुंचे। दोनों ने खुद को पत्रकार बताकर कहा कि वे उसका नाम मीडिया में खराब कर सकते हैं। इसके बदले उन्होंने पैसे की मांग की।

जब किन्नर ने पैसे देने से इनकार किया, तो मारपीट की और आरोपी पंकज ने उसे धमकाते हुए पास की एक बिल्डिंग में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी ने यह धमकी भी दी कि अगर उसने शिकायत की, तो उस पर ही झूठा मामला दर्ज करवाकर जेल भिजवा देगा। डरी-सहमी पीड़िता ने आखिरकार हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों पंकज और अक्षय के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पढ़रीनाथ थाना प्रभारी के मुताबिक, आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले को संवेदनशील मानते हुए जांच में जुटी हुई है ताकि पीड़ित को न्याय दिलाया जा सके।

