इंदौर से सामने आया ट्रिपल तलाक का मामला, पुलिस ने दर्ज किया केस

Friday, Oct 23, 2020-07:57 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): जिस रिश्ते की बुनियादी सातों जन्म साथ में रहने की विश्वास पर टिकी होती है। जिसमें सिर्फ और सिर्फ भरोसा ही सब कुछ है, ऐसा ही एक रिश्ता पति-पत्नी के बीच होता है, जिसमें प्रेम का भाव होता है, जिसमें एक विचार होता है, जिसमें अपनापन होता है और आखिरकार हो भी क्यों ना, रिश्ता ही इतना पवित्र है। लेकिन कुछ लोग इस पवित्र रिश्ते को तार-तार करने से भी नहीं चूकते हैं।

PunjabKesari, Indore, Madhya Pradesh, Crime, Triple talaq

ऐसा ही एक मामला आज इंदौर शहर में सामने आया 6 साल पहले एक पति ने शादी की और उसके बाद बीच में ही पहली पत्नी को बिना बताए दूसरी शादी कर ली। जब यह बात पहली पत्नी को पता चला तो वह पति के पास पहुंची उससे पूछा की तुमने मेरे साथ ऐसा गुनाह क्यों किया। मेरा कसूर क्या था, कि तुमने मुझे इतनी बड़ी सजा दी, मैं भी एक इंसान हूं। तुम भी एक इंसान हो, जिस से शादी किया वह भी एक इंसान है आखिर इंसानियत का गला तुमने क्यों घोटा। जिसके बाद पति ने दूसरी पत्नी के सामने अपने आप को शर्मिंदा देख पहली पत्नी को सड़क पर ही तलाक तलाक तलाक बोलकर चल दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Related News