ट्रिपल मर्डर से झाबुआ में हड़कंप, दादा-दादी और पोती की हत्या
Friday, Jun 25, 2021-03:24 PM (IST)

झाबुआ(जावेद खान): आदिवासी झाबुआ जिले में आज शुक्रवार सुबह रायपुरिया पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत झकनावदा चौकी के ग्राम बोरिया में एक दिल-दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की पत्थर से कुचलकर जघन्य हत्या कर दी गई है। घटना में बदमाशों ने दादा-दादी सहित 9 वर्षीय पोती को किसी अज्ञात ने मौत के घाट उतार दिया है।जानकारी के मुताबिक रायपुरिया पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झकनावदा के ग्राम बोरिया में शुक्रवार सुबह रायपुरिया रोड स्थित एक झोपड़ी में 3 शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि पगलिया भगत व उसकी पत्नी व और 9 वर्षीय पोती घर में सो रहे थे इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने बेहरमी से उनकी हत्या कर दी हैं। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या क्यों हुई और किस वजह से ये हत्या हुई। इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है, पुलिस हर पहलू पर जांच में जुटी है।
तिहरे हत्याकांड की इस घटना को लेकर झाबुआ से पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता भी मौके पर पहुंच चुके हैं, और पूरे मामले की सजगता से जांच कर रहे हैं। घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम एवं डॉग स्कॉड टीम को बुलवाया गया है पुलिस का कहना है आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे।