ट्रक ने ADG मधुकुमार की कार को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे

Saturday, Apr 27, 2019-11:06 AM (IST)

उज्जैन: लोकायुक्त एडीजी वी. मधुकुमार शुक्रवार को एक बड़े हादसे का शिकार होते होते बच गए। वे अपने जन्मदिन पर परिवार सहित महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन गए थे लौटते समय उनकी कार को देवास रोड पर एक ट्रक (जेएच 02-एएन 0274)ने टक्कर मार दी।

PunjabKesari

इससे कार (एमपी 02- एवी 5099)के ड्राइवर साइड का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया और उसका हैंडल टूट गया। हालांकि एडीजी और उनका परिवार सुरक्षित है। पुलिस लाइन से दूसरी कार मंगवाकर उन्हें भोपाल रवाना किया गया। नागझिरी पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया है।

PunjabKesari
 

एडीजी की कार को टक्कर मारने की जानकारी मिलते ही एएसपी नीरज पांडेय सहित अधिकारियों का दल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक जब्त कर लिया है। पुलिस लाइन से दूसरी कार आने तक एडीजी और परिवार कार शोरूम में बैठा रहा। कार आने के बाद वे भोपाल के लिए रवाना हो गए।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News