अनूपपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत..
Thursday, Apr 11, 2024-03:17 PM (IST)

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया आपको बता दें कि एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले अमरकंटक चौराहा की है। ट्रक कोयले से भरा हुआ था इस घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
बाइक विवेक कुमार नाम के व्यक्ति से रजिस्टर्ड है पुलिस को युवक के पास से एक आधार कार्ड भी मिला जिस पर कमलेश नाम लिखा हुआ था पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। घटना अनूपपुर के वार्ड नंबर 12 अमरकंटक चौराहा पर हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह से टूट चुकी है। हादसा किन करण के चलते हुए फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।