व्यापारी से 2 लाख की चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, नगदी, चांदी का सिक्का और मोटर साइकल बरामद

Tuesday, May 24, 2022-06:30 PM (IST)

जगदलपुर(सुमित सेंगर): जगदलपुर की कोतवाली पुलिस ने उड़ीसा के रहने वाले चोरी के दो आरोपियों को पकड़ने में हासिल की है। इन आरोपियों ने एक स्थानीय व्यापारी अशोक दुल्हानी से 200000 लाख रूपए की नगदी और चांदी का सिक्का चुरा लिया था। पुलिस ने इनके पास से 2,15,000/- रूपये नगद व एक मोटर साइकल पल्सर, एक मोबाइल फोन एवं चांदी का सिक्का जब्त किया।

PunjabKesari

बता दे कि स्थानीय व्यापारी अशोक दुल्हानी के साथ दो दिन पूर्व जब वे संजय बाजार स्थित अपने दुकान से अपने घर कुम्हारपारा जा रहे तो रास्ते में महारानी अस्पताल के सामने वे उस्ताद गुपचुप सेंटर में गुपचुप खाने रूका था कि उसी दौरान उसके स्कूटी से 2,00000/-रूपये की नगदी व एक चांदी का सिक्का और अन्य सामान को चोरी कर उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News