चिकनपॉक्स से ढाई साल के मासूम की मौत, कटनी के इस गांव में 15 दिन से फैली बीमारी

Friday, Apr 21, 2023-12:58 PM (IST)

कटनी (संजीव शर्मा): कटनी जिले में चिकनपॉक्स से एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई। जिले के ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम खाम्हा में पिछले 15 दिन से चिकनपॉक्स का कहर जारी है। सरपंच का कहना है कि ग्राम में पिछले 15 दिनों से चिकनपॉक्स का भारी प्रकोप है, ग्राम के हर घर में कोई न कोई इस बीमारी पीड़ित है। उनके अनुसार ग्राम में लगभग 150-200 लोग इस बीमारी से ग्रसित है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को ग्राम निवासी अरविंद लोधी के ढाई साल के बच्चे अंश की मौत हो गई है, वह भी इसी बीमारी से पीड़ित था।

PunjabKesari

नमूने ICMR भेजें

कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ प्रदीप मुड़िया और बीएमओ डॉ बी के प्रसाद को निर्देशित किया कि बुखार से प्रभावित बच्चों में खसरे के लक्षण की जांच के लिए नमूने आईसीएमआर जबलपुर भिजवाएं जाए ताकि बीमारी के सही कारणों का पता लग सके और प्रभावितों का समुचित इलाज हो सके।

PunjabKesari

खाम्हा गांव पहुंचकर कलेक्टर प्रसाद ने ग्रामीणों से बीमारी के संबंध में चर्चा की। उन्होंने चिकित्सकों और उनकी टीम को निर्देशित किया कि तेज बुखार से प्रभावित गंभीर स्थिति वाले मरीजों को पानउमरिया या फिर उपचार की जरूरत के अनुसार कटनी जिला चिकित्सालय में इलाज किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News