विदिशा में नहाते समय कुएं में डूब गए दो मासूम, हुई मौत

Thursday, Mar 20, 2025-10:22 AM (IST)

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में नटेरन थाना क्षेत्र में आने वाले आमखेड़ा कालू में बुधवार को खेत में बने कुएं में नहाते समय दो बच्चे डूब गए, यह घटना बुधवार शाम की है, 12 साल का अंश और राजमोहन अपने मामा जितेंद्र राजपूत के घर आमखेड़ा कालू गए थे। दोनों मामा के 10 साल के बेटे सुमित के साथ खेत में बने कुएं में नहाने गए। इस कुएं में सीढ़ियां भी लगी हुई थी, तीनों बच्चे इन्हीं सीढ़ियों के सहारे कुएं में उतरे राजमोहन को डर के लगा तो वह पानी से बाहर आ गया।

लेकिन सुमित और अंश पानी में डूबने लगे राजमोहन ने उन्हें बचाने की कोशिश की उसने उनके कपड़े पकड़ कर बाहर खींचने का प्रयास भी किया लेकिन दोनों बच्चे बाहर नहीं आ पाए, इसके बाद राजमोहन कुएं से बाहर निकाला और मदद के लिए आवाज लगाई।

पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे उन्होंने बच्चों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, यहां पर डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News