money dispute: पैसे के लेनदेन में आपस में भिड़े दो पक्ष, घरों और गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी

5/27/2022 11:12:27 AM

इंदौर (गौरव कंछल): महू के सिमरोल थाना क्षेत्र के दतोदा गांव में गुरुवार देर रात दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों ने वहां मौजूद गाड़ी और घरों में तोड़फोड़ कर दी। विवाद की सूचना मिलते ही सिमरोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करने की कोशिश की। हालांकि विवाद बड़ा होने के चलते महू, किशनगंज, खुड़ैल और बदगोंदा थाने का पुलिस का बल भी मौके पर बुलाया गया ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। 

PunjabKesari

पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद

एएसपी शशिकांत कनकने के अनुसार गुरुवार देर शाम दतोदा गांव में दो समाज के गुटों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घरों और गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। वहीं हमले में करीब 6 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल

वहीं घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर भेजा गया। एसडीएम अक्षत जैन, एएसपी शशिकांत कनकने, डीएसपी अजय वाजपाई और सिमरोल थाना प्रभारी आरएनएस भदौरिया भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू करने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार हमला करने वाले लोगों को तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पूरे क्षेत्र में एहतियातन तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News