किसी की थार चलाने के लिए मांगकर लाया, रास्ते में बाइकसवारों को ठोका, 2 की मौत

Tuesday, Oct 21, 2025-12:58 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक तेज़ रफ़्तार जीप की दो मोटरसाइकिलों से टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को अरवलिया मोड़ के नजदीक बाईपास रोड पर हुई। ईंटखेड़ी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक आशीष सप्रे ने बताया कि तेज़ रफ़्तार जीप ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और सड़क पर खड़े दो अन्य घायल हो गए। बाद में यह एक दूसरी मोटरसाइकिल से टकरा गई और उसके सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चालक दूसरे की थार मांगकर चलाने को लेकर आया था।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मुख्तार (40) और गनी (60) के रूप में हुई है, दोनों अरवलिया इलाके के रहने वाले थे। घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद जीप चालक मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena