इंदौर में एक ही रात में दो हत्या, आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर...

Saturday, Dec 17, 2022-04:09 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। कांबिंग गश्त के बाद भी गुंडे-बदमाश पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में कल रात हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने दो लोगों की जान ले ली। जिसमें पहली हत्या छोटी खजरानी में हिस्ट्रीशीटर सलमान लाला के भाई और गुर्गे ने साथियों के साथ युवक की गाड़ी टकराने की बात पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वही दूसरी हत्या हीरानगर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को मुंह ढककर मौत के घाट उतार दिया।

PunjabKesari

वही हीरा नगर के जांच अधिकारी कमल किशोर ने बताया कि हीरा नगर थाने पर शनिवार सुबह एक मर्ग कायम हुआ है जिसमें मृतक डॉक्टर आशीष उर्फ आशु का शव पुलिस को मिला था। जहां पुलिस ने आशीष के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भिजवाया। वही पुलिस ने बताया कि मृतक आशु उर्फ आशीष के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं जिससे प्रतीत होता है कि आशीष की हत्या की गई है। वही मृतक आशीष पेशे से डॉक्टर है। बहरहाल एक ही रात में दो हत्या होना पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है। फिलहाल दोनों हत्या में आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News